BIG NEWS : 11 माह का मासूम जब खेलते खेलते खो गया,तो परिजन लगे ढूंढने,मोहल्ले में मचा हो हल्ला भी,फिर मिला बालक तो उड़े सभी के होश,अस्पताल की लगाई ऐसे दौड़ भी,पर नहीं लगा हाथ कुछ,मामला सीतामऊ क्षेत्र का, पढ़े खबर

11 माह का मासूम जब खेलते खेलते खो गया,तो परिजन लगे ढूंढने,मोहल्ले में मचा हो हल्ला भी

BIG NEWS : 11 माह का मासूम जब खेलते खेलते खो गया,तो परिजन लगे ढूंढने,मोहल्ले में मचा हो हल्ला भी,फिर मिला बालक तो उड़े सभी के होश,अस्पताल की लगाई ऐसे दौड़ भी,पर नहीं लगा हाथ कुछ,मामला सीतामऊ क्षेत्र का, पढ़े खबर

मंदसौर / सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव दीपाखेडा में एक एक वर्षीय बालक टैंकर में गिर गया, बताया जा रहा है की   पीने के पानी को लेकर प्रतिदिन नल चलते हे ऐसे में बालक की माता जी पानी भरने के लिए टैंकर का ढक्कन खोल दिया और पानी भरने के लिए नल की मोटर चालू कर घर में ही दूसरी ओर  पानी भरने चली गई, 

इसी बीच  बालक घर में ही खेल रहा था खेलते खेलते वो पानी के टैंकर में जा गिरा,काफी देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया तो परिजनो  द्वारा उसे ढूंढा गया पर नही मिला,आस पास भी तलाश की गई तो बालक का पता नही चला बालक के दादाजी ने टैंकर का ढक्कन खोल कर देखा तो बालक टैंकर में मिला तभी तत्काल उसे टैंकर से बाहर निकाला गया , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी वही मोके पर इस घटना की जानकारी मिलते हीआस पास के लोग भी जमा हो गए ,मासूम को गाड़ी से लेकर उपचार हेतु सीतामऊ सरकारी अस्पताल में ले जाया भी गया पर डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया ,

जनहित में जारी ...........। 
सावधान रहे टैंकर का ढक्कन खुला न छोड़े छोटे बच्चो का विशेष ध्यान रखे
खुले टैंकर को बंद कर के ही रखे,