NEWS: नगर परिषद रामपुरा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, प्रभारी मंत्री ने कहां- भाजपा हमेशा विकास में रखती है विश्वास, तो माधव मारु ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

नगर परिषद रामपुरा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, प्रभारी मंत्री ने कहां- भाजपा हमेशा विकास में रखती है विश्वास, तो माधव मारु ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

NEWS: नगर परिषद रामपुरा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, प्रभारी मंत्री ने कहां- भाजपा हमेशा विकास में रखती है विश्वास, तो माधव मारु ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू

रामपुरा। भाजपा सरकार हमेशा विकास में विश्वास रखती है, किसी भी धर्म-वर्ग एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है, भाजपा संगठन का यही संदेश है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी हर मूलभूत सुविधा एवं योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य है, यही कार्य नवनियुक्त परिषद भी करेगी। उक्त प्रेरक उद्बोधन जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने रामपुरा नगर परिषद के शपथ विधि समारोह में जनता के बीच कहीं। प्रभारी मंत्री ने बताया कि, गौमाता की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, और हमको प्रतिदिन कर्तव्य निष्ठा के साथ इनकी सेवा करनी चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम में कन्या पूजन एवं स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 

समारोह को क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने संबोधित करते हुए कहा कि, नवनियुक्त परिषद का यह कार्यकाल रामपुरा नगर के लिए विकास के नए आयाम लिखेगा, एवं नगर को करोड़ो की सौगात आने वाले समय में अति शीघ्र दी जाएगी। नवनियुक्त परिषद बिना किसी मतभेद के नगर विकास में कार्य करें, मैं रामपुरा नगर को क्षेत्र में ऊंचाइयों पर खड़ा देखना चाहता हूं, इसके लिए किसी भी प्रकार की कमी आने नहीं दी जाएगी, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 

सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि, आज देश पूरे विश्व में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उन्नति कर रहा है। वैक्सीन से लेकर हर क्षेत्र में सफल कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश भी उन्नति कर रहा है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने उपस्थित जनसमुदाय को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, आप सभी के आशीर्वाद से जिले में भाजपा की नगर परिषद बनी है। नगर विकास में कोई कार्य हम अधूरा नहीं छोड़ेंगे। 

मंच पर संगठन मंत्री नंदकिशोर पाटीदार, जिला मंत्री राजेश लड़ा, वरिष्ठ नेता राधेश्याम सारू, मंडल अध्यक्ष से गोपाल गुर्जर,न.पा. अध्यक्ष सीमा- जितेंद्र जागीरदार, सहित वरिष्ठ भाजपा गण एवं पार्षद गण मंचासीन थे।  कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन गोपाल गुर्जर ने किया, एवं संचालन अजय विश्वास जोशी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से परम पूज्यनीय गुरुजी आदरणीय बालमुकुंद उपाध्याय (हर- हर महादेव) उपस्थित थे। जिनका आशीर्वाद सभी अतिथियों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन हुआ।