RASHIFAL: कन्या को परिवार का साथ, सिंह लालच से रहें सावधान, तुला नैतिक मूल्यों पर रखें फोकस, वृष करें ये एक उपाय, तो आज इन पर दिखेगा राहु शुक्र की युति का प्रभाव...!
कन्या को परिवार का साथ, सिंह लालच से रहें सावधान, तुला नैतिक मूल्यों पर रखें फोकस, वृष करें ये एक उपाय, तो आज इन पर दिखेगा राहु शुक्र की युति का प्रभाव...!
मेष- मेष राशि के लोग आज अपने पार्टनर के साथ कही बाहर घूमने जा सकते हैं. साथ ही अपने साथी को गिफ्ट भी देने के बारे में सोच सकते हैं. प्यार की तलाश कर रहे लोगों की तलाश ऑफिस में खत्म होगी
वृषभ- वृषभ राशिवाले आज काम को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिस कारण आप अपने पार्टनर से नहीं मिल पाएंगे. आज आपने प्यार को लेकर दुश्मनों से सावधान रहें
मिथुन- आज अपने लव पार्टनर या शादीशुदा लोग भी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. जहां आप अपने दिल की बात करेंगे. बस अच्छे कपड़े पहनकर जाएं, क्योंकि इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है
कर्क- आज के दिन प्रेमी जोड़ो की परेशानी खत्म हो सकती है. लंबे समय से चल रही परेशानी, अनबन या बहस आज समाप्त हो जाएगी. लंबे समये से सोचे हुएक काम पूरे होंगे
सिंह- आज के दिन लवरर्स बहुत ही मजा करने वाले हैं. अपने साथी के साथ आप आज समय बिताएंगे और उनके लिए मनताही चीज ऑर्डर भी कर सकते हैं
कन्या- शादीशुदा कपल का दिन आज अच्छा रहने वाला है. वहीं कही घूमने का भी प्लान बन सकता है और एक-दूसरे के लिए भरोसा और भी मजहबूत होगा
तुला- आज के दिन शादीशुदा और लव कपल रोमांटिक रहने वाले हैं. एक दूसरे को प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं. वहीं साथ ही फिल्म देखने भी जा सकते है
वृश्चिक- वृश्चिक राशिवाले किसी को भी आज सलाह न दें. बस आज अपने परिवार के साथ रहे और उनके मन में चल रही बात करें और अपने परेशानी बताएं. दुश्मनों से सावधान रहें
धनु- परिवार आपको साथ लेकर चलेगा, उनके साथ समय बिताएंगे और प्यार के बारे में उनसे बात करेंगे. इसी वजह से आपको अच्छी खबर भी मिल सकती है. साथ ही कुंवारे जातकों की शादी तय हो सकती है
मकर- आज आपका दिन अंजान लोगों से दूर रहें क्योंकि इनकी वजह या इनकी बातों से आप परेशान हो सकते हैं. लवरर्स सावधान रहें और अपने साथी पर शक न करें
कुंभ- आज आप अपने माता-पिता से उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करेंगे और साथ ही करियर में मिली सफलता के लिए सभी आपको शुभकामनाएं देंगे. लॉन्ग डिस्टेंस पार्टनर आज एक-दूसरे से मिल सकते हैं
मीन- मीन राशि के शादीशुदा कपल आज धार्मिक कामों में व्यस्त रह सकते हैं. वहीं लव कपल के बीच किसी बात पर तनाव या बहस हो सकती है. आज आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना है और स्थिति को समझकर कोई भी बात या फैसला करना है