OMG ! ये क्या हो रामलाल के खेत में, की लग गई भीड़, फिर लोगों ने घुमाया फोन, तो कई अधिकारी भी मौके पर, मामला- ग्राम उगरान का, पढ़े ये खबर

ये क्या हो रामलाल के खेत में, की लग गई भीड़, फिर लोगों ने घुमाया फोन, तो कई अधिकारी भी मौके पर, मामला- ग्राम उगरान का,

OMG ! ये क्या हो रामलाल के खेत में, की लग गई भीड़, फिर लोगों ने घुमाया फोन, तो कई अधिकारी भी मौके पर, मामला- ग्राम उगरान का, पढ़े ये खबर

जीरन :- सोमवार को उगरान में किसान के खेत पर एक नीलगाय घायल अवस्था में पड़ी हुई दिखी। जिसकी सूचना तत्काल ग्राम वासियों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से निलगाय को पकड़ा व साथ लेकर गई।

मिली जानकारी अनुसार आज एक किसान रामलाल पिता नन्दा किर के खेत पर एक घायल अवस्था में नीलगाय (रोजडा) पड़ा मिला। जिसकी सूचना किसान ने गांव के लोगो को दी, निलगाय को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गयी थी। जिसकी सूचना तत्काल गांव वालों ने वन विभाग को दी, सूचना पर वन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीमार नीलगाय रोजडा को ग्रामीण जन की मदद से अपने वाहन में भरकर ले गई।

इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र नीलगाय रोजडा का आतंक है, क्योंकि हमारा क्षेत्र वनांचल जंगल से लगा हुआ है। इसलिए जंगली जानवर का डेरा रहता है। ओर किसानों को काफी नुकसान पहुचाते  है। पर मानवता के नाते हमें इनकी मदद करना चाहिए। वही किसानों का कहना है कि समय रहते सरकार को नीलगाय रोजडा के बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाये नही तो आने वाले समय में खेती करना मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान अर्जुन धनगर, लाखनसिंह, पारस किर, कन्हैयालाल किर, लोकेश माली, रामप्रसाद पामणा आदि किसान मौजूद थे।