NEWS: सिंगोली में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम सहित आधा दर्जन लोगों को बनाया निशाना, इन्हें जिला अस्पताल किया रेफर, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली में आवारा कुत्तों का आतंक

NEWS: सिंगोली में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम सहित आधा दर्जन लोगों को बनाया निशाना, इन्हें जिला अस्पताल किया रेफर, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। स्थानीय वार्ड 8 में अंजुमन मदरसे में रहने वाले आठ वर्षीय बालक सहित करीब आधा दर्जन लोगों को आवारा कुत्ते ने काट लिया बुरी तरह घायल मासूम को नीमच रेफर किया हैं। वहीं बाकियों का उपचार सिंगोली शासकीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा हैं कि, आठ वर्षीय मासूम बालक अकमल पिता हाफिज इलियाज जो कि मस्जिद में पेश इमाम होकर वही पास में मदरसे में निवास करते हैं। दोपहर 4 बजे करीब किसी कार्य से बाजार जा रहा था तब ही पूर्व नपा अध्यक्ष सुनीता मेहता के घर के पास  एक पागल कुत्ते ने अकमल पर हमला करते हुए उसके हाथ में काट लिया।

हमले से बालक का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे पास पडौस वालो ने कुत्ते से छुड़वाया। कुत्ते के हमले से मोहम्मद अकमल  की हथेली बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसे परिजन इलाज में लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए,जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद अकमल को नीमच रैफर किया हैं। 

नगर में इन दिनों आवारा कुत्ते ओर मवेशियों के आतंक बना हुआ हैं लेकिन नगर परिषद चाह कर भी जीव दया  प्रेमियों की वजह से कार्यवाही नही कर पा रही हैं। नगर आये दिन कोई न कोई घटना इन आवारा,पालतू जानवरो के कारण होती रहती हैं, किसी को घायल कर  देते हैं तो किसी के वाहनों पर रखी सामग्री खींचकर सड़क पर बिखेर देते हैं। नगर में पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं जिसमें लोगो को  हॉस्पिटल में बड़े ऑपरेशन तक कि नोबत आ गई लेकिन नगर परिषद को किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं।