NEWS: भोपाल से नीमच पहुंचे कलाकार, मुख्य चौराहों पर दिखाई अपनी कला, फिर जनता में बजारी तालियां, किस उद्देश्य से किया जागरूक, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW

भोपाल से नीमच पहुंचे कलाकार, मुख्य चौराहों पर दिखाई अपनी कला, फिर जनता में बजारी तालियां, किस उद्देश्य से किया जागरूक, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW

NEWS: भोपाल से नीमच पहुंचे कलाकार, मुख्य चौराहों पर दिखाई अपनी कला, फिर जनता में बजारी तालियां, किस उद्देश्य से किया जागरूक, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW

नीमच। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को प्रथम पायदान पर लाने हेतु नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नीमच सिटी के पिपली चौक, प्रायवेट बस स्टेण्ड सहित विभिन्न स्थानों पर भोपाल के कलाकार घनश्याम भट्ट द्वारा नुक्कड़ नाटक व कटपुतली शौ के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था में निरंतर सुधार के साथ ही नागरिकों को सड़क पर कचरा न फैकने हेतु जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक व कटपुतली शौ के माध्यम से भी आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अर्पणा गिरी, स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना, नपा पार्षद किरण शर्मा, राकेश किलोरिया सहित नपा स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारी, गणमान्यजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

नुक्कड नाटक व कठपुतली शौ के माध्यम से भोपाल के कलाकारों ने नागरिकों को कचरा निर्धारित स्थान व कचरा वाहन में ही डालने, पाॅलिथिन का उपयोग न करने, अपने घरों व संस्थानों के आसपास पर्याप्त सफाई रखने तथा गंदगी करने वालें को रोकने-टाकने के साथ ही गंदगी व पाॅलिथिन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नीमच को नम्बर 1 बनाने का संदेश दिया।