BIG NEWS: नीमच में यहां भूसे-चारे का भंडारण, तो इनके द्वारा अन्य राज्यों में निर्यात भी, अब पशु पालक संघ में पनपा आक्रोश, जिला कलेक्टोरेट पहुंच सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
नीमच में यहां भूसे-चारे का भंडारण, तो इनके द्वारा अन्य राज्यों में निर्यात भी, अब पशु पालक संघ में पनपा आक्रोश, जिला कलेक्टोरेट पहुंच सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर
नीमच। जिला पशु पालक संघ के सदस्यों ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उन्होंने पशु चारा, भूसा और सुखला पर अन्य राज्यों में निर्यात एवं तथाकथित लोगों व फैक्ट्रियों में भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जिला पशु पालक संघ के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, जिले से अन्य राज्यों में पशु चारे एवं भुसे का भारी मात्रा में निर्यात किया जाता है। तथाकथित लोगों एवं फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में भंडारण किया जाता है। जिससे पशु चारे की किल्लत हो जाती है।
गरीब पशु पालक महंगी दरों पर पर्याप्त भुसा खरीद नहीं पाते है। जिससे अनेकों पशु भुख से मर जाते है। ऐसे में पशु पालन दुर्लभ होता जा रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पशु चारे के निर्यात एवं भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कृपा करें।
पशु पालकों को कंट्रोल दर पर एक रूपये किलों में भूसा-सुखला उपलब्ध कराया जाए, जिससे पशु पालकों को राहत मिलेगी एवं दुध के भाव अत्याधिक नहीं बढ़ेंगे। जिससे आमजन को भी राहत मिलेगी। अतः शिघ्र उक्त समस्या का समाधान नहीं होने पर तहसील स्तर पर धरना एवं ज्ञापन देकर शिघ्र ही जिलास्तर आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर देवा गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, पिन्टु गुर्जर, लोकेश, बालाराम, धमेन्द्र, भीरम, गिरधारी, भेरू, कन्हैयालाल गुर्जर और सत्यनारायण गुर्जर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।