BIG NEWS : बीते दिनों सिंदपन में हुई मांगीलाल की हत्या,आरोपी हुआ था फरार,पर आज नारायणगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर यु धरदबोचा,हत्यारा राजू ऐसे हो गया घायल भी,जिसका चल रहा अब इलाज,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

बीते दिनों सिंदपन में हुई मांगीलाल की हत्या,आरोपी हुआ था फरार,पर आज नारायणगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर यु धरदबोचा,

BIG NEWS : बीते दिनों सिंदपन में हुई मांगीलाल की हत्या,आरोपी हुआ था फरार,पर आज नारायणगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर यु धरदबोचा,हत्यारा राजू ऐसे हो गया घायल भी,जिसका चल रहा अब इलाज,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

मल्हारगढ़ / नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदपन में बीती 16 -17 अक्टुम्बर की रात में हुए मांगीलाल बावरी की हत्या मामले में फरार आरोपी राजू को आज पुलिस धरदबोचा,

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजू भील मांगीलाल बावरी की ही दुकान पर काम करता था जिसने मौका पर उसकी हत्या कर दी थी और मोके से फरार हो गया था जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी पर आज जब इसी बीच राजू के पेहड़ा मगरा क्षेत्र में होने की सूचना मिली तो घेराबंदी की गई जिसमे उसने भागने का प्रयास किया तो वो गद्दे में जा गिरा जिससे उसे छोटे आई है फ़िलहाल पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेते हुए राजू को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया है ,