BIG NEWS : पिपलियामंडी में फर्जी लोन में उलझी परवीन,अय्यूब ने मिलते जुलते नाम का उठाया फायदा,तो क्या बैंक एजेंट सुभाष की भी रही भूमिका,मामला पंहुचा पुलिस तक,पर फरियादी ने लगाए ये गंभीर आरोप,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी में फर्जी लोन में उलझी परवीन,अय्यूब ने मिलते जुलते नाम का उठाया फायदा,तो क्या बैंक एजेंट सुभाष की भी रही भूमिका,मामला पंहुचा पुलिस तक,

BIG NEWS : पिपलियामंडी में फर्जी लोन में उलझी परवीन,अय्यूब ने मिलते जुलते नाम का उठाया फायदा,तो क्या बैंक एजेंट सुभाष की भी रही भूमिका,मामला पंहुचा पुलिस तक,पर फरियादी ने लगाए ये गंभीर आरोप,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी/ बैंको के साथ मिलकर फर्जी लोन निकालने वाले क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। ऐसा ही एक मामला पिपलिया मण्डी थाना क्षेत्र का सामने आया है जहाँ अय्यूब नाम के व्यक्ति ने बैंक एजेंट सुभाष के साथ मिलकर 45 हजार रुपयों का लोन Belstar कंपनी की शाखा से 45000 lone ले लिया । फरियादी परवीन बाबू खां पठान निवासी थडोद ने जब लोन के लिए अप्लाय किया तो सिबिल खराब होने के कारण बैंक ने लोन देने से इनकार कर दिया । बैंक वालो ने बताया कि आपके नाम से पहले भी लोन चल रहा है जिसकी किस्तें आपने जमा नही करवाई इसलिये आपको लोन नही मिल सकता । परवीन बी के परिजनों ने जानकारी निकाली तो पता चला कि एक जैसे नाम होने का फायदा उठाकर पिपलीया मंडी निवासी अय्यूब ने अपनी पत्नी परवीन के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से लोन ले लिया । लोन लेने के बाद अय्यूब ने लोन की किस्तें भी नही चुकाई । अब थडोद निवासी परवीन बी बाबू खां पठान थाने के चक्कर लगा रही है ,

परवीन बी काम करने में भी असमर्थ---
फरियादी परवीन बी का 10 साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिससे उसके पेर में फेक्चर आया था तब से परवीन बी कार्य नही कर सकती उसके घर का कार्य भी उसका पुत्र करता है । घर की स्थिति भी ठीक नही है ।

मिलते झुलते नामो का फायदा उठाया--- 
थडोद निवासी परवीन ने पिपलीया मंडी निवासी अय्यूब द्वाराअपनी पत्नी परवीन के मिलते नाम का फायदा उठाया और belstar बैंक के एजेंट सुभाष के साथ मिलकर लोन लेने का रूप लगते हुए एक शिकायती आवेदन पुलिस में दिया है,

फरियादी लगा रही थाने के चक्कर --- 
पेर से चलने में असमर्थ फरियादी परवीन ने फर्जी लोन की शिकायत पिपलीया मंडी थाने में की लेकिन पिपलीया थाने की पुलिस इस मामले को  गंभीरता से नही ले रही है । अब फरयादी परवीन फर्जी लोन लेने वाले अय्यूब की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय से कर फर्जी तरीके से लिया लोन जमा करवाने ओर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाने की मांग करेगी ।

बैंक एजेंट ने दी धमकी-- 
परवीन ने बताया की मामले की जानकारी मिलने पर बैंक के एजेंट ओर ब्रांच मैनेजर से मोबाइल पर बात की तो वहा से भी सही तरीके से जवाब नही मिला उल्टा धमकी देकर कहा कि तुम्हे जो करना हो कर लो हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता ।
मामले को बढ़ता देख बैंक एजेंट ने भी दिया थाने में आवेदन---
थडोद निवासी परवीन बी ने फर्जी लोन का आवेदन 2 अक्टूबर को थाने दिया था अब कार्यवाही से बचने के लिए बैंक एजेंट सुभाष ने भी 18 अक्टूबर को पिपलीया मंडी निवासी परवीन बी अय्यूब खां के खिलाफ आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है । एजेंट सुभाष के आवेदन देने के बाद फर्जी लोन के इस मामले में झोल तो जरूर दिखाई दे रहा है,अब मामले को पिपलीया मंडी पुलिस कितना गंभीरता से लेकर कार्यवाही करती है ये देखने वाली बात होगी  ।