NEWS : फुलपुरा चमत्कारी बालाजी मंदिर परिसर में हिन्दू जागरण मंच की बैठक संपन्न, इन पांच कार्यो पर हुई चर्चा, समाज को जाग्रित करने की कहीं बात, पढ़े खबर

फुलपुरा चमत्कारी बालाजी मंदिर परिसर में हिन्दू जागरण मंच की बैठक संपन्न

NEWS : फुलपुरा चमत्कारी बालाजी मंदिर परिसर में हिन्दू जागरण मंच की बैठक संपन्न, इन पांच कार्यो पर हुई चर्चा, समाज को जाग्रित करने की कहीं बात, पढ़े खबर

नीमच। हिन्दू जागरण मंच की बैठक फुलपुरा चमत्कारी बालाजी मंदिर पर मां भारती व मां अहिल्या बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सत्र की शुरूवात प्रांत कार्यकारणी सदस्य नेपाल सिंह ढोडिया व प्रांत कार्यकारणी सदस्य आदर्णीय भगवान सिंह चौहान एडवोकेट मन्दसौर जिला संयोजक अजय सिंह कछावा मंच आसिन थे। 

समापन सत्र मे प्रांत के संघटक आदर्णीय मोहित सेंगर प्रचारक का उद्बोधन हुआ। जिसमे उन्होंने संघटन के पांच कार्यो को लेकर समझाया कि हिन्दू जागरण मंच समाज की सज्जन शक्ति को जाग्रित करना, अगर समाज जाग्रित हुआ दुर्जन शक्ति की हिम्मत नहीं होगी की हमारी मां-बहनो को लव जिहाद के जाल मे फसा सके। भारत भुमि का ऐक टुकड़ा भी विधर्मियों द्वारा कब्जा नही हो जाएगा। स्वालम्बन का भाव जगा कर हमारे युवा जो नौकरी के चक्कर में हर काम को छोटा समझ बेठे पुस्तेनी काम प्रेत्रक काम छोड़ कर नोकर साही मे जी रहै है। 

हमारा समाज संपन्न हुआ करता था। आज हम नोकर शाही मे अपना जीवन जी रहै है। स्वेदशील क्षेत्र कभी बनिए, बाह्यमण, जैन कालोनीया नही होती वह विशेष धर्म के लोगो कि बस्ती होती है। इसलिए समाज को जाग्रित करना है। हिन्दू जागरण मंच का मुल काम है। समाज अपना अच्छा बुरा समय जान सके हिन्दू जागरण मंच समाज को जाग्रित करने कार्य करता है। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्य खंड नगर के कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।