NEWS: जिला पुलिस लाइन में इन्डक्शन कोर्स समापन समारोह संपन्न, कार्य. प्रधान आरक्षकों को दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर

जिला पुलिस लाइन में इन्डक्शन कोर्स समापन समारोह संपन्न, कार्य. प्रधान आरक्षकों को दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर

NEWS: जिला पुलिस लाइन में इन्डक्शन कोर्स समापन समारोह संपन्न, कार्य. प्रधान आरक्षकों को दिया प्रशिक्षण, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नीमच जिला मुख्यालय में एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, महिला अपराध उप पुलिस अधीक्षक सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन और रक्षित निरीक्षक आनंद घुुंघरवाल के नेतृत्व में आरक्षक से प्रआर के पद पर पदोन्नत हुए कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन/इंडक्शन कोर्स पीजी कालेज में दिनांक- 1 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था। 

इन्डक्शन कोर्स में 38 पुरूष एवं 3 महिला प्रशिक्षणार्थी कुल 41 प्रशिक्षणार्थियों सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में प्रधान आरक्षकों को आंतरिक और बाह्य प्रशिक्षण दिया। आंतरिक प्रशिक्षण में थाना प्रबंधन, पुलिस-प्रशासन विभाग, व्यक्तित्व विकास लीडरशिप मोटिवेशन, विधि विज्ञान, न्यायिक चिकित्सा एवं पुलिस विभाग से संबंधित तकनिकी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया। बाह्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को योगा, पीटी एवं खेलकुद करवाये गये और फिल्ड विज्टि में नीमच जिला जेल, सीआरपीएफ केंपस और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था के अन्तर्गत वीआईपी ड्यूटी हेतु उज्जैन भ्रमण करवाया।

कार्यवाहक प्रधान आरक्षक इन्डक्शन कोर्स का समापन बुधवार को एसपी सूरज कुमार वर्मा मुख्य आतिथ्य के रूप में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में प्रशिक्षण के व्याख्याताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी पी.एस. परसते, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे, उप पुलिस अधीक्षक विमलेश उइके, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री वैशाली सिंह, प्रोफेसर डॉक्टर संजय जोशी, प्रोफेसर डॉक्टर चंदा आंजना, एडीपीओ चंद्रकात नाफडे, रक्षित निरीक्षक आनंद घुंघरवाल, केंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत, बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान, यातायात प्रभारी सुबेदार मोहन भर्रावत और एसआई मनीष गहलोत उपस्थित रहें। 

कार्यवाहक प्रधान आरक्षक इन्डक्शन कोर्स के सफल संचालन में उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री वैशाली सिंह, रक्षित निरीक्षक आनंद घुंघरवाल, उप निरीक्षक मनीष गहलोत एवं प्रधान आरक्षक राजेश शिव का विशेष सहयोग रहा।