NEWS : पुलिस लाइन में आयोजित समर कैम्प का समापन, जुड़ो और मेहंदी सहित इन खेलों का दिया प्रशिक्षण, 150 बच्चों ने लिया भाग, पढ़े खबर

पुलिस लाइन में आयोजित समर कैम्प का समापन

NEWS : पुलिस लाइन में आयोजित समर कैम्प का समापन, जुड़ो और मेहंदी सहित इन खेलों का दिया प्रशिक्षण, 150 बच्चों ने लिया भाग, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस नीमच के पुलिस लाईन में 1 माह का समर कैम्प आयोजित किया गया था। जिसका शुभारंभ 15 मई को हुआ। इस समर कैम्प में 7 इवेंट्स में फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केट बॉल, जुडो, मेहंदी, ड्रॉइंग व जुम्बा का प्रशिक्षण स्पेशलिस्ट कोच के द्वारा दिया गया। समर कैम्प में कुल 150 बच्चों ने भाग लिया था। 

दिनांक 15 जून को इस समर केम्प का समापन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, निरीक्षक रेडियो मनीष गेहलोत, सूबेदार सुरेश सिसोदिया, प्रणव तिवारी, महेंद्र सिंह तोमर व कोच श्वेता जोशी, ईश्वर पाटीदार, महेश भाटी, योगेश परते, कृतिका माहेश्वरी व भावना माहेश्वरी उपस्थित रहें।