OMG ! ठेला गाड़ी पर लाया, पर्ची कटवाई, लावारिस छोड़, और हुआ गायब, नीमच जिला अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज, नाम तो शारदा, लेकिन तलाश अब भी अधूरी, अगर आपको है कोई जानकारी, तो यहां करें संपर्क, पढ़े खबर

ठेला गाड़ी पर लाया

OMG ! ठेला गाड़ी पर लाया, पर्ची कटवाई, लावारिस छोड़, और हुआ गायब, नीमच जिला अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज, नाम तो शारदा, लेकिन तलाश अब भी अधूरी, अगर आपको है कोई जानकारी, तो यहां करें संपर्क, पढ़े खबर

नीमच। दिनांक- 27 जून 2025 की दोपहर एक बजे एक अज्ञात व्यक्ति हाथ ठेला में एक महिला को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचा। जहां उक्त व्यक्ति ने पर्ची बनवाई, और महिला को ट्रामा सेंटर के बाहर छोड़कर चला गया। जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया। 

उक्त पर्ची के अनुसार, महिला का नाम शारदा बाई पति मोहनलाल सिंधी (35) निवासी सब्जी मंडी लिखा है, लेकिन नाम पता होने के बावजूद उक्त महिला लावारिस हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है, और पुलिस द्वारा शारदा बाई नामक इस महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त महिला के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो तत्काल कैंट थाने के मोबाइल नंबर- 7049142010 और जिला अस्पताल चौकी के मोबाइल नंबर- 7049142110 पर संपर्क करें।