ELECTION NEWS : शिवपुरी का ये गांव, जहा आया चौकाने वाला मामला, किसी भी दल का नहीं हुआ यह प्रचार, फिर भी इतने लोगों ने नदी तैरकर किया मतदान, पढ़े खबर

शिवपुरी का ये गांव, जहा आया चौकाने वाला मामला,

ELECTION NEWS : शिवपुरी का ये गांव, जहा आया  चौकाने वाला मामला, किसी भी दल का नहीं हुआ यह प्रचार, फिर भी इतने लोगों ने नदी तैरकर किया मतदान, पढ़े खबर

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद दिलचस्प खबर देखने को मिल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बताया  जा रहा है कि शिवपुरी जिले के चार गांवों पवा, पड़ुआ, पचपेड़िया और कल्याणपुर के करीब 350 लोगों ने तैरकर सिंध नदी पार की और फिर मतदान केंद्र पहुंचे. ये सभी ग्रामीण पोहरी विधानसभा क्षेत्र के हैं. इनका कहना है कि वैसे तो विधानसभा चुनाव में किसी भी दल का कोई प्रत्याशी यहां प्रचार करने नहीं आया, लेकिन हमें अपने मतदान की जिम्मेदारी निभानी है. इसलिए हम सभी तैर कर मतदान केंद्र तक पहुंचे. शिवपुरी में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया। 

पड़ुआ गांव की बुजुर्ग महिला कला ने बताया कि मैं ट्यूब से नदी पारकर वोट डालने जा रही हूं. मेंरा मतदान केंद्र दमगंज है. मुझे जब भी गांव से सामान बाहर जाना होता है तो ट्यूब से ही जाती हूं. उर्मिला ने बताया कि हम सब इसी तरह वोट डालने जा रहे हैं. हमारे गांव में किसी भी पार्टी का नेता प्रचार करने नहीं आया था. गौरतलब है कि, शिवपुरी जिले में मतदान के दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. जिले में पांच विधानसभाओं करेरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर और कोलारस विधानसभा में वोटिंग हुई।