BIG NEWS : अब रजिस्ट्री के लिए पंजीयन कार्यालय के चक्करो से मिलेगी मुक्ति,संपदा 2.0 के तहत सिंगोली में हुई ऑनलाइन रजिस्ट्री,ये लोग रहे मौजूद,पढ़े ये खबर

अब रजिस्ट्री के लिए पंजीयन कार्यालय के चक्करो से मिलेगी मुक्ति,संपदा 2.0 के तहत सिंगोली में हुई ऑनलाइन रजिस्ट्री

BIG NEWS : अब रजिस्ट्री के लिए पंजीयन कार्यालय के चक्करो से मिलेगी मुक्ति,संपदा 2.0 के तहत सिंगोली में हुई ऑनलाइन रजिस्ट्री,ये लोग रहे मौजूद,पढ़े ये खबर

सिंगोली। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पिछले दिनों संपदा 2.0 को प्रदेश में लागू किया गया जिसके तहत नीमच जिले की सिंगोली तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में गुरुवार को पहली पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप पंजीयक कार्यालय सिंगोली में गुरुवार को पहली लीज ऑनलाइन रजिस्ट्री निशांत जोशी निवासी सिंगोली ने दिव्यांश जोशी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई।

बता दें कि संपदा 2.0 में पूरे नीमच जिले में दूसरी रजिस्ट्री सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक आनंद भाटिया द्वारा  करवाई गई है।


इस संबंध में उप पंजीयक अधिकारी  annad भाटिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशानुसार संपदा 2.0 में आमजन को घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा दी गई है तथा संपदा 2.0 में पेपरलेस रजिस्ट्री और समय की बचत होगी साथ ही फर्जी रजिस्ट्री पर भी रोक लगेगी।
संपदा 2.0 में रजिस्ट्री के दौरान उप पंजीयक आनंद भाटिया, सर्विस प्रोवाइडर अशोक विश्नोई, सर्विस प्रोवाइडर अतुल मेहर, राजेश शर्मा, श्रीकांत जोशी आदि उपस्थित थे।