NEWS: विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, सिंगोली से पहुंचे हितग्राही, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, सिंगोली से पहुंचे हितग्राही, पढ़े आजाद नीलगर की खबर
सिंगोली। जावद में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य मेले में सिंगोली नगर परिषद द्वारा करीब 90 हितग्राहियों को जावद स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों के परीक्षण हेतु रवाना किया गया। स्वास्थ्य मेले में हितग्राहियों को नगर परिषद प्रशासक तहसीलदार देवेन्द कछावा ने तीन मिनी बसों से जावद के लिये सुबह 9 बजे सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित होने के बाद सभी को एक साथ रवाना किया।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ने बताया कि, स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, कैंसर, सर्जिकल,स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज ओर कुष्ठ रोग सहित 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 40 तरह की स्क्रीनिंग व मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच की गई। मेले में सभी परीक्षण लेबोरेटरी जांच द्वारा की गई व आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।
मेले में रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण का बिना चीरा-टांका के नसबंदी एवं एड्स सम्बंधित जानकारी व परामर्श भी दिया गया। हितग्राहियों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर लिए गये।