NEWS: कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने उठाया रेलवे का मुद्दा, प्लेटफार्म नंबर एक हो ट्रेनों का ठहराव, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा पत्र, पढ़े खबर
कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने उठाया रेलवे का मुद्दा
नीमच। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था काफी समय से गड़बड़ाई हुई है। हालात ये हैं कि प्लेटफार्म नंबर एक खाली होने के बाद भी चित्तौड़गढ की ओर जाने वाली यात्री गाड़ियों का ठहराव प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर ही किया जाता है, जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशान होना पड़ता है। ऐसे में रेलवे रेलवे स्टेशन नीमच पर यात्री ट्रेनों के ठहराव को व्यवस्थित करे,ताकि यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़े।
यह मुद्दा कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने जनहित में उठाते हुए रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है, जिसमें बताया गया कि नीमच रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ी ठहराव में अप एवं डाउन यात्री गाडियों को मनमाने तरीके से प्लेटफार्म पर ठहराव दिया जाता है । रेलवे स्टेशन नीमच पर स्थाई रूप से पिछले कई समय से रतलाम की ओर जाने वाली ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर एवं चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाली गाड़ियों को प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर ठहराव किया जाता है । कई बार प्लेटफार्म न.1 खाली रहने पर भी चित्तौड़गढ की ओर जाने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर ही रोका जाता है । नीमच रेलवे स्टेशन प्रबंधन द्वारा किन नियमों के तहत प्लेटफार्म नंबर 1 पर सिर्फ रतलाम जाने वाली गाड़ियों को रोका जाता है, जिसका कोई अधिकारिक उल्लेख नहीं है ।
बुजुर्ग-महिला यात्री होते हैं परेशान-
बाहेती द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में बताया गया कि नीमच रेलवे स्टेशन पर स्थाई रूप से चितौड़गढ अजमेर जाने वाली गाड़ियों को प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर रोकना बिलकुल उचित नहीं है। जबरन लागू की गई इस व्यवस्था से बीमार बूढे यात्रियों को जबरन सीढी चढ़ना उतरना पड़ता है, महिलाओ एवं बच्चो को भी सामान लाने ले जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है । प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को बेवजह सीढी चढकर, घुमकर आना-जाना पड़ता है तथा कई यात्री सीधे ही प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 से पटरी पार करके प्लेटफार्म नंबर 1 पर आते है जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है एवं यात्रियों का जान का सीधा खतरा बना रहता है।
बाहेती ने डीआरएम रेल मंडल रतलाम के नाम सौंपे गए पत्र में जनहित में मांग करते हुए कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक के खाली रहने की दशा में चितौड़गढ की और जाने वाली गाड़ियों का ठहराव भी प्लेटफार्म नंबर एक पर ही किया जाए, जिससे नागरिको को असुविधा न हो। रेलवे स्टेशन मैनेजर विश्वा को मांग पत्र सौपने के दौरान बाहेती के साथ जिला इंटक अध्यक्ष भगत वर्मा एवं पेंशनर संघ के पूर्व अध्यक्ष सूरजमल आर्य भी मौजूद रहे।
चित्तौड़गढ़ में ज्यादा नीमच में कम सुधार, सांसद जिम्मेदार-
बाहेती ने कहा कि नीमच रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना में शामिल किया है, जिसके अनुरूप रेलवे स्टेशन पर सुविधा मिलना चाहिए, जिसमें विशेष कर रेलवे स्टेशन पर जो फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है,उस पर लिफ्ट या स्कलेटर की सुविधा भी होनी चाहिए। रतलाम रेल मंडल के विभिन्न रेल स्टेशन, जिसमें चित्तौड़गढ भी शामिल है, वह फुट ओवर ब्रिज पर रेलवे द्वारा लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है एवं अन्य सुविधाओं में भी तेजी से सुधार हो रहा है लेकिन मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता की अनदेखी से नीमच के बजाय चित्तौड़गढ़ को ज्यादा लाभ मिल रहा है। लिफ्ट एवं स्केलेटर की सुविधा नीमच को भी मिलनी चाहिए। जबकि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में स्टेशन पर लिफ्ट एवं स्केलेटर लगाने का प्रावधान भी है। नीमच रेलवे स्टेशन पूरे जिले भर के लोगों के लिए रेल सुविधा का लाभ लेने का एक मात्र स्टेशन है, जिस पर बेहतर सुविधाए होनी चाहिए।
बाहेती ने डीआरएम रेल मंडल से मांग करते हुए कहा कि नीमच रेलवे स्टेशन भविष्य में नीमच-बड़ी सादड़ी रेल लाईन आरंभ होने के बाद जंक्शन का रूप लेगा, ऐसे में भविष्य को देखते हुए नीमच रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं के अनुरूप तैयार किया जाए।