NEWS: छात्र-छात्राएं और शिक्षक पहुंचे वन परिक्षेत्र में, कैंप के दौरान किया भ्रमण, वन्य जीवों के पगमार्क भी देखें, पढ़े खबर
छात्र-छात्राएं और शिक्षक पहुंचे वन परिक्षेत्र में, कैंप के दौरान किया भ्रमण, वन्य जीवों के पगमार्क भी देखें, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। वनमंडलाधिकारी विजय सिंह के निर्देशन तथा मनासा उप वन मण्डलाधिकारी राजाराम परमार के पर्यवेक्षण में वन परिक्षेत्र का अनुभूति कैंप कंजार्डा के समीप प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थल प्राचीन वराहजी मंदिर पर मंगलवार एवं रूपण माताजी, तेजगढ़ पर गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
कैंप में शासकीय स्कूल कंजार्डा, चौकड़ी, शिवपुरिया, टामोटी, जमुनिया रावजी, बालागंज एवं मनासा के छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ भाग लिया। कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों एवं वन अधिकारियों की देख-रेख में कैंप स्थल के समीप वनक्षेत्र का भ्रमण किया तथा भ्रमण के दौरान वन्य जीवों के पगमार्क भी देखें।
अनुभूति कैंप में समन्वयक एवं रेंज अधिकारी, मनासा मोहम्मद सलीम मंसूरी ने छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणियों के महत्व, उनके संरक्षण, वन विभाग के कार्यो आदि के बारे मे जानकारी दी। अनुभूति प्रेरक कमलाशंकर विश्वकर्मा ने अनुभूति कैंप के महत्व, उद्देश्य के साथ साथ बांस की खेती एवं वन औषधियों के महत्व और संरक्षण के बारे मे छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
केम्प में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया, सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार स्वरूप ड्राइंग किट प्रदाय की गई। अनुभूति केम्प में रेंज के पड़दा, कंजार्डा एवं टामोटी सब रेंज के समस्त स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाकर भाग लिया।