BIG NEWS : विधानसभा मेरा परिवार, मुझे हर व्यक्ति स्वस्थ और सुरक्षित चाहिएं, जीवन अनमोल है, इसे जोखिम में ना डालें, विधायक मारू की क्षेत्रवासियों से ये अपील, समस्या हो तो, यहां करें संपर्क, पढ़े खबर

विधानसभा मेरा परिवार

BIG NEWS : विधानसभा मेरा परिवार, मुझे हर व्यक्ति स्वस्थ और सुरक्षित चाहिएं, जीवन अनमोल है, इसे जोखिम में ना डालें, विधायक मारू की क्षेत्रवासियों से ये अपील, समस्या हो तो, यहां करें संपर्क, पढ़े खबर

मनासा। मनासा विधानसभा मेरा परिवार और मुझे मेरे परिवार का हर व्यक्ति स्वस्थ और सुरक्षित चाहिए, आप सभी से विनम्र अपील है, जीवन अनमोल है, इसे जोखिम में ना डालें। बारिश शुरू हो चुकी है, अतिवृष्टि एवं नदी नालों में बाढ़ होने पर एवं पुल पुलिया पर पानी होने पर उसे पार करने का प्रयास कतई ना करें। इससे जनहानि हो सकती है। बिजली विद्युत उपकर के पोल से दूर रहे। सावधानी बरते सुरक्षित रहे। 

यह अपील विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने विधानसभा क्षेत्र की जनता से की है। उन्होंने कहा, बारिश शुरू हो चुकी है, सावधानी रखें। हर वर्ष बारिश के मौसम में पुल पुलिया रपट पर पानी होने के बाद भी कई वाहन चालक पुल रपट पार करते वक्त तेज बहाव में बहने के कारण उनकी मौत हो जाती है, ऐसी कई ह्रदय विदारक घटना गलतियों के कारण हुई है, जिसमे वाहन चालकों को अपनी जान गवाना पड़ी है। सावधान रहें सुरक्षित रहे, और कभी भी जल्द बाजी में पुल पुलिया रपट पर पानी होने के बाद पार ना करे। 

विधानसभा क्षेत्र में किसी भी स्थान पर जलभराव की सूचना होने पर तुंरत शासन प्रशासन को अवगत कराएं, और साथ ही अपने बच्चों को हिदायत देवे कि जल सरंचना जैसे स्थानों पर अतिवृष्टि के दौरान पिकनिक मनाने या देखने ना जाए। सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर शासन प्रशासन अथवा मेरे विधायक कार्यालय मनासा मो. 97543-91148 पर आप अवगत करवा सकते है।