BIG NEWS: मनासा के बड़ा तालाब में हादसा, नाव पलटने के बाद डूबा युवक, गहरे दलदल में फंसा, मौके पर अधिकारी, गोरखोरों ने किया रेस्क्यू, पर नहीं मिली सफलता, पढ़े खबर
नहीं मिली सफलता, पढ़े खबर

रिपोर्ट: मनीष जोलान्या
मनासा। नगर के बड़े तालाब में रविवार शाम करीब 4 बजे तेज हवा के वेग से पानी में नाव पलट गई। नाव में 6 लोग सवार थे। युवक के पानी में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही प्रशानिक अधिकारी सहित मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी सहित थाना, यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान, तहसीलदार मुकेश निगम, नगर परिषद टीम सहित मनासा पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी नीमच एसडीआरएफ टीम को दी गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पानी में युवक की तलाश शुरू कर दी।
नाव में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दीपक ग्वाला निवासी मनासा ने बताया के हम 6 लोग नाव में बैठकर पानी में ऐसे ही घुम रहे थे। तभी तेज हवा का झोका आया और नाव पलट गई नाव में सवार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई।वही एक युवक काना ग्वाला (26) वर्ष पानी में तैरते हुए डूब गया और दलदल में जा फंसा।
एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर पुष्पा दवारे और टीम ने देर शाम अंधेरा होने तक पानी में तलाश जारी रखी लेकिन युवक का कही पता नहीं चला। वही पुलिस अन्य बचे हुए लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक युवक के कपड़े चप्पल तालाब किनारे पड़े हुए मिले।