NEWS-हिन्दू जागरण की दिशा को नई चेतना और ऊर्जा को लेकर रतनगढ़ में 11 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, पढ़े खबर

हिन्दू जागरण की दिशा को नई

NEWS-हिन्दू जागरण की दिशा को नई चेतना और ऊर्जा को लेकर  रतनगढ़ में 11 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, पढ़े खबर

रतनगढ़- हिंदू समाज के प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में समिति बनाकर सोंपा गया दायित्व विभाग सेवा प्रमुख खंड कार्यवाह नगर कार्यवाह की उपिस्थि में हिंदू जागरण की दिशा को नई चेतना व ऊर्जा प्रदान करने हेतु सर्व हिंदू समाज द्वारा सनातन संस्कृति सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतिक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन दिनांक 11 जनवरी दोपहर 12:00 बजे सामुदायिक भवन मेला मैदान रतनगढ़ पर आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर दिनांक 11 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से बैंड बाजो के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।जो नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए मेला मैदान मे पहुंचकर समाप्त होगी।

जहां संतो के मार्गदर्शन के साथ ही संघ के पदाधिकारीयो के द्वारा बौद्धिक होगा।इसके पश्चात सायं 4:00 बजे से नगर के सभी हिंदू परिवारों का सामूहिक सहभोज भी रखा गया है।हिंदू समाज के इस वृहद आयोजन की सफलता के लिए दिनांक 30 दिसंबर को एक बैठक का आयोजन भी किया गया।एवं भगवान श्री लक्ष्मीनाथ हिंदू उत्सव समिति का गठन किया गया।एवं सभी को दायित्व सौंपे गए।जिसमे खण्ड से पालक प्रहलाद सोनी उस्ताद एवं अमित सिंह तोमर टिंकू बना को दायित्व सोंपा गया।इसके साथ ही मार्गदर्शक मंडल में पंडित रतनलाल व्यास,सुरेश मंडोवरा, कचरूमल गुर्जर, राधेश्याम पाराशर, ओमप्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोडानी, शोकिन सोनी, नाथूलाल भाटी एवं मोहन ग्वाला को लिया गया।साथ ही संयोजक राजेंद्र अग्रवाल व सह संयोजक राधेश्याम छिपा,बृजमोहन वैष्णव,मनोहर सोनी, मुकेश मंडोवरा,राजेंद्र मूंदड़ा,अशोक मूंदड़ा, भारत सोलंकी को बनाया गया।

कोष सामग्री टोली में कंवरलाल मीणा, मनोहर सोनी, शिवनंदन छिपा, विमल व्यास,राजेंद्र मूंदड़ा, राकेश चारण, शोकिन सोनी, करणसिंह नारदा, गोपाल कुमावत, निलेश मंडोवरा को लिया गया।एवं भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी शांतिलाल मंडोवरा व रोशन बंजारा को दी गई।इस दौरान महिला संयोजिका का दायित्व श्रीमती संपतबाई सोनी व सह संयोजिका श्रीमती पिंकी मूंदड़ा व श्रीमति माधवी व्यास को बनाया गया।एवं प्रचार टोली में संतोष गुर्जर, जितेंद्र टेलर,उमेश तिवारी एवं निर्मल मूंदड़ा को लिया गया।इसके साथ ही निमंत्रण टोली मे नगर के सभी घटनायक एवं नगर कार्यकारिणी रहेगी।एवं मंच व्यवस्था का दायित्व नगर घटनायक व कार्यकारणी को सौंपा गया।