NEWS : विधायक व नपाध्‍यक्ष की उपस्थिति में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आगाज, पहले चलाया सफाई अभियान, फिर देखा लाइव प्रसारण, इन मित्रों का सम्‍मान, तो इन्हें मिला प्रमाण पत्र, पढ़े खबर

विधायक व नपाध्‍यक्ष की उपस्थिति में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आगाज

NEWS : विधायक व नपाध्‍यक्ष की उपस्थिति में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आगाज, पहले चलाया सफाई अभियान, फिर देखा लाइव प्रसारण, इन मित्रों का सम्‍मान, तो इन्हें मिला प्रमाण पत्र, पढ़े खबर

नीमच। कचरामुक्‍त भारत के उद्देश्‍य को लेकर भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिवस 17 सितम्‍बर से राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जन्‍मदिवस 2 अक्‍टूबर तक आयोजित स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में विधायक दिलीपसिंह परिहार व नपाध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा के आतिथ्‍य में किया। इस अवसर पर डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं पीओ डूडा चंद्रसिंह धार्वे, भाजपा नेता हेमंत हरित, सीएमओ महेंद्र वशिष्‍ठ, नपा सभापति धर्मेश पुरोहित, निरज अहीर व स्‍वच्‍छता एम्‍बेसेडर डॉ. एच.एन. गुप्‍त सहित अनेक पार्षदगण भी विशेष रूप से उपस्थित थे। स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के तहत नपा स्‍टॉफ ने सर्वप्रथम नपा कार्यालय की सफाई की। 

उसके पश्‍चात नगर पालिका कार्यालय के सामने गंदगी व कचरे से पटे खाली पड़े प्‍लाटों में नपाध्‍यक्ष चौपड़ा, डिप्‍टी कलेक्‍टर धार्वे, सीएमओ वशिष्‍ठ व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति पुरोहित ने नपा स्‍टाफ के साथ हाथ में झाडू थाम सफाई अभियान चलाया। इसके पश्‍चात् नपा कार्यालय परिसर में मंचीय कार्यक्रम हुआ, जहां उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में अतिथिगणों ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को कार्यपूर्णता का प्रमाण पत्र सौंपा एवं सफाई मित्रों को भी सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक परिहार ने उपस्थितजनों को स्‍वच्‍छता की शपथ भी दिलाई। मंचीय कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिगणों ने मॉं सरस्‍वती की तस्‍वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्‍जवलित कर की। 

अतिथि स्‍वागत् पश्‍चात डिप्‍टी कलेक्‍टर धार्वे ने स्‍वागत् भाषण देते हुए 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक आयोजित स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। अतिथि उदबोधन देते हुए विधायक परिहार ने कहा कि, प्रधानमंत्री का जन्‍मदिन हम सेवा गतिविधियों की शुरूआत कर मना रहे हैं। आज से स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा शुरू हो रहा है, वहीं आज नीमच को प्रधानमंत्री जनऔषधी केंद्र की सौगात भी मिली है, जहां काफी कम दर पर दवाइयॉं मिलेगी। 

परिहार ने कहा कि जिस तरह हम अपने घर की स्‍वच्‍छता का ध्‍यान रखते है उसी प्रकार शहर की स्‍वच्‍छता का भी ध्‍यान रखेंगे तो हमारा शहर भी स्‍वच्‍छता में अच्‍छी पायदान प्राप्‍त कर सकेगा। इस अवसर पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्‍वच्‍छता की जो अलख जगाई है उससे हमारे देश की तस्‍वीर व तकदीर दोनों बदली है। हम भी नीमच को स्‍वच्‍छ व सुंदर बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। सभी का सहयोग मिला तो हमारा उद्देश्‍य जरूर सफल होगा। 

चौपड़ा ने कहा कि स्‍वच्‍छता पखवाड़ा में हमें उन ब्‍लेक स्‍पॉट को भी खत्‍म करना है। जहां नागरिक कचरा फेंककर उस स्‍थान को कचरा पाइंट का रूप देने में लगे हैं। चौपड़ा ने कहा कि, सफाई मित्रों का भी सम्‍मान किया जाना चाहिए क्‍योंकि वे गंदगी को दूर कर हमें स्‍वच्‍छ वातावरण प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन एनयूएलएम प्रभारी प्रवीण आर्य ने किया। आभार राजेश (पप्‍पू) मंगल ने माना। इस अवसर पर नपा पार्षद राकेश किलोरिया, रामचंद्र धनगर, दुर्गाशंकर भील, वीरेंद्र पाटीदार, कमल शर्मा, अशोक जोशी, साबिर मसूदी, इकबाल कुरेशी सहित अनेक पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक तथा नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।