NEWS: बघाना अंडरब्रिज में जल भराव की समस्या, नगर पालिका ने उठाया ये बड़ा कदम, 3 अगस्त तक आवागमन बंद, राहगीर करें इस मार्ग का उपयोग, पढ़े खबर

बघाना अंडरब्रिज में जल भराव की समस्या, नगर पालिका ने उठाया ये बड़ा कदम, 3 अगस्त तक आवागमन बंद, राहगीर करें इस मार्ग का उपयोग, पढ़े खबर

NEWS: बघाना अंडरब्रिज में जल भराव की समस्या, नगर पालिका ने उठाया ये बड़ा कदम, 3 अगस्त तक आवागमन बंद, राहगीर करें इस मार्ग का उपयोग, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका परिषद द्वारा बघाना स्थित रेल्वे अंडरब्रीज में भरने वाले पानी की समस्या के निराकरण के लिये रेल्वे अंडरब्रीज के यहां नाला निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के दौरान 28 जुलाई से 3 अगस्त तक दोनों अंडरब्रीज के नीचे से आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। समस्त नागरिकगण व सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक रेल्वे फाटक वाले मार्ग से रहेगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने समस्त नागरिकों व वाहन चालकों से नाला निर्माण अवधि के दौरान अंडरब्रीज वाले मार्ग से आवागमन न करते हुए रेल्वे फाटक वाले मार्ग से आवागमन कर सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।