NEWS : जाजू कन्या महाविद्यालय में प्रवेश का एक और अवसर, बस करना होगा ये, तो मिल जाएगी एंट्री, पढ़े खबर

जाजू कन्या महाविद्यालय में प्रवेश का एक और अवसर

NEWS : जाजू कन्या महाविद्यालय में प्रवेश का एक और अवसर, बस करना होगा ये, तो मिल जाएगी एंट्री, पढ़े खबर

नीमच। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा महाविद्यालयों में प्रवेश पंजीयन का सीएलसी चतुर्थ चरण दिनांक- 22 से 25 अगस्त 2024 तक आरम्भ किया गया है। जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एन.के. डबकरा ने बताया कि, महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में किसी कारण से प्रवेष से वंचित रह गई छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाएं। 

महाविद्यालय में इस वर्ष संगीत व चित्रकला में भी एम.ए. आरम्भ हो चुका है। सभी संकायों में कुछ ही सीटें रिक्त है, जिन पर प्रवेष का यह सुनहरा अवसर है, छात्राऐं शीघ्र ही पंजीयन कराएं। जिन छात्राओं ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है, पर शुल्क जमा नहीं किया है, वे भी आनलाईन रि-च्वाईस करवाकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं।