BIG NEWS: नीमच के शक्ति नगर में आयुष ने की आत्महत्या, अपने घर में उठाया ये खौफनाक कदम, दरवाजा खोलते ही पिताजी के उड़े होश, पैरों तले जमीन खिसकी, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर 

पैरों तले जमीन खिसकी, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर 

BIG NEWS: नीमच के शक्ति नगर में आयुष ने की आत्महत्या, अपने घर में उठाया ये खौफनाक कदम, दरवाजा खोलते ही पिताजी के उड़े होश, पैरों तले जमीन खिसकी, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर 

नीमच। शहर के उपनगर बघाना में बीती रात एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, युवक द्वारा सुसाइड करने का यह मामला गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि का बताया जा था है। उपनगर बघाना निवासी आयुष्मान (राधे) पिता महेंद्र कटारिया (20) ने शक्ति नगर स्थित अपने मकान के एक कमरे में फांसी लगाई, और आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ, जब आयुष के पिता महेंद्र इस मकान पर कुछ सामान लेने पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने आयुष को फंदे पर लटका देखा। 

फिर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बघाना पुलिस ने पंचनामा तैयार किया, और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शुक्रवार सुबह युवक का पीएम किया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक आयुष्मान कटारिया की अंतिम अंतिम यात्रा उनके निज निवास अहीर मोहल्ला बघाना से आज सुबह 10.30 बजे के लगभग निकाली जाएगी।