BIG NEWS: दो कर रहे अवैध शराब का परिवहन, तो एक घुम रहा हथियार के साथ, वहीं एक की थी राजस्थान पुलिस को तलाश, चार आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दो कर रहे अवैध शराब का परिवहन, तो एक घुम रहा हथियार के साथ, वहीं एक की थी राजस्थान पुलिस को तलाश, चार आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: दो कर रहे अवैध शराब का परिवहन, तो एक घुम रहा हथियार के साथ, वहीं एक की थी राजस्थान पुलिस को तलाश, चार आरोपी गिरफ्तार, पढ़े बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा बघाना थाना प्रभारी  निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपनी कार्यवाही के दौरान अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपियों तो अवैध शस्त्र के साथ एक को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं एक स्थाई वारंटी गिरफ्तार कर डुंगरपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक- 06.06.2022 को थाना बघाना पुलिस टीम द्वारा नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत आचार संहिता के मददेनजर कार्यवाही करते हुए आरोपी महेश पिता रतनलाल मीणा 35 साल निवासी जुना सात मनासा को 04 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते एवं अभिसिंह पिता संजय सिंह राजपुत 24 साल निवासी जावद को 05 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते पकड़ा। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही आरोपी अजरूद्दीन उर्फ अज्जु पिता जावेद कुरैशी  22 साल निवासी स्कीम नम्बर 08 बघाना को अवैध खटकेदार चाकु के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां इसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। वहीं थाना चितरी जिला-डूंगरपुर राजस्थान का स्थाई वारंटी फिरोज खान पिता युसुफ खान पठान निवासी बघाना को गिरफ्तार कर पुलिस थाना चितरी के जिम्मे किया गया। ज्ञात हो कि उक्त वारंटी शातीर वाहन चोर है।  

 

उक्त कार्यवाही उनि. टी.आर. चौहान, सउनि. तेजसिंह सिसौदिया, सउनि कैलाश सोलंकी, म.प्रआ. संतोष नारेड़ा, प्रआ. रामचन्द्र लिमझा, आर. आशुतोष मिश्रा, मनीष माली एवं आर. चालक ओमप्रकाश के द्वारा की गई।