BIG NEWS: मान गए जेलर साहब, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, हुए कई नवाचार, तो प्रबंधन भी बेहतर, उपजेल जावद को मिला ISO सर्टिफिकेट, क्या कुछ रहा खास, पढ़े ये खबर

मान गए जेलर साहब, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, हुए कई नवाचार, तो प्रबंधन भी बेहतर, उपजेल जावद को मिला ISO सर्टिफिकेट, क्या कुछ रहा खास, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: मान गए जेलर साहब, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, हुए कई नवाचार, तो प्रबंधन भी बेहतर, उपजेल जावद को मिला ISO सर्टिफिकेट, क्या कुछ रहा खास, पढ़े ये खबर

जावद। उपजेल को बेहतर पर्यावरण प्रबंधन के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट 14001:2015 मिला है। सहायक जेल अधीक्षक चंदरलाल परमार (उपजेल जावद) टीम के बेहतर व सार्थक प्रयासों से आईएसओ का प्रमाण पत्र मिल पाया है।

बताते चलें कि, बीती 01 फरवरी 2023 को बेहतर पर्यावरण प्रबंधन के लिए डेढ़ साल पहले से जेल अधीक्षक चंदरलाल परमार जेल जावद का कार्यभार संभाला, तब से जेल की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का सिलसिला चल पड़ा। बंदियों की खान-पान व्यवस्था में पर्याप्त सुधार किए गए। जेल परिसर के बाहर मैदान को समतलीकरण कर स्वच्छ बनाया गया है।

साथ ही जेल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। कोविड वैश्विक महामारी में उपजेल में बेहतर उपचार व्यवस्था, सैनिटाइजर एवं मास्क बनवाकर बंदियों को कोरोना से बचाए रखा। उपजेल में हुए नवाचार व बंदी कल्याणार्थ के लिए हुए प्रयासों से उपजेल को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला। आईएसओ टीम द्वारा गोपनीय तरीके से उपजेल जावद का निरीक्षण किया गया। जिसके पश्चात् यह आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि, म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 जनवरी को जेल विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए, निर्देश के पालन में जेल के क्रियाकलापों एवं जेल नियमों का उचित रूप से पालन के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव में उपजेल जावद, जिला नीमच (म.प्र.) को दिनांक 01.02.2023 को आईएसओ 14001:2015 प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उपजेल जावद को पूर्व में जेल में स्वच्छता के लिए जिला पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं डायरेक्टर जनरल ऑफ जेल द्वारा भी स्वच्छता के लिए जेल में हो रहे कार्यों के लिए सराहना की गई थी।