SHOK SANDESH: नहीं रहें अनिल कुमार भामावत, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे

नहीं रहें अनिल कुमार भामावत, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे

SHOK SANDESH: नहीं रहें अनिल कुमार भामावत, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे

नीमच। हमारे भतीजे, अशोक कुमार (वीडियो प्लस नीमच), सुनील कुमार के अनुज, संजय कुमार के बड़े भाई,  सुदीप के अंकल, हार्दिक भामावत के पूज्य पिताजी श्री अनिल कुमार जी भामावत पिता स्व. श्री धर्मचंद  भामावत (अनिल इलेक्ट्रिकल्स वाले) नीमच का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 6 जून 2022, सोमवार प्रातः 9:00 बजे निज निवास महिला थाने के आगे, 16-राजीव नगर, से निकलेगी।

शोकाकुल- तेजकरण, राजेंद्र कुमार, मनोहर लाल, मनसुखलाल, रमेश चंद्र भामावत (जीरन वाला), नीमच। 

नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।