ANTIM YATRA: नहीं रहें ब्रजमोहन गर्ग (रुपाली), परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज सुबह

अंतिम यात्रा आज सुबह

ANTIM YATRA: नहीं रहें ब्रजमोहन गर्ग (रुपाली), परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज सुबह

नीमच। स्व. राधेश्याम, स्व. रमेशचंद्र, अशोक कुमार, गोपाल, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, गोविंद, सुनील, विमल के बड़े भ्राता अनिल, सुनील, कमल के पूज्य पिताजी व संजय, रविन्द्र, राकेश, विजय, अंकित, नयन के ताऊजी नमन, आयुष, अनुष, पार्थ, दिव्यांश, नैतिक, सारांश के दादाजी श्री ब्रजमोहनजी गर्ग (रुपाली) का स्वर्गारोहण दिनांक 19 नवम्बर 2024, मंगलवार को हो गया है।

जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 नवम्बर 2024, बुधवार सुबह 11 बजे निज निवास 21 विकास नगर 14/2 से शव वाहन द्वारा सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम ले जाई जावेगी।

शोकाकुल: अशोककुमार, गोपाल, गोविन्द, ओमप्रकाश, सत्यनारायण, विमल एवं समस्त गर्ग परिवार, नीमच।

फर्म:- ब्रजमोहन कन्हैयालाल गर्ग, रविंद्र कुमार विजय कुमार गर्ग, अनुष ट्रेडर्स, श्री श्याम इनवेस्टमेंट, CA/CS Hub, N.H. Consultants, अंकित ट्रेडिंग कंम्पनी, ए एम ट्रेडर्स, शिवम ट्रेडर्स ग्रंथ ट्रेडिंग, नीमच

नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।