BIG NEWS: नीमच जिले का ये थाना, और गुमशुदगियों की शिकायते, फिर पुलिस आई एक्शन में, एक दिन में बड़ी सर्चिंग, टीम महिलाओं को किया बरामद, पढ़े खबर

नीमच जिले का ये थाना, और गुमशुदगियों की शिकायते, फिर पुलिस आई एक्शन में, एक दिन में बड़ी सर्चिंग, टीम महिलाओं को किया बरामद, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच जिले का ये थाना, और गुमशुदगियों की शिकायते, फिर पुलिस आई एक्शन में, एक दिन में बड़ी सर्चिंग, टीम महिलाओं को किया बरामद, पढ़े खबर

मनासा। एसपी अमित तोलानी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा व्यक्तियों को अधिक से अधिक पतासरी करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में एएसपी सुन्दरसिंह कनेश, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.सी दागी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीन गुमशुदा महिलाओं को सुरक्षित बरामद किया।

जानकारी के अनुसार मनासा पुलिस द्वारा मुखबीर तंत्र व व्यावसायिक दक्षता के आधार पर गुमइसान के 39/23 में सूचनाकर्ता दशरथ पिता बगदीराम पाटीदार निवासी ग्राम अल्हेड़ की लडकी बिना बताये कहीं चली गयी थी, जिसे सोमवार को सुरक्षित दस्तयाब कर उसके पिता के जिम्मे किया। 

इस प्रकार गुम इंसान के 35/23 में सूचनाकर्ता अनिल पिता कंवरलाल सेन निवासी चुकनी की भांजी बिना बताये कहीं चली थी, जिसे भी सोमवार को दस्तयाब किया गया, जिसके द्वारा भादवामाता चले जाना बताया, गुमशुदा को दस्तयाब कर उसके मामा अनिल के सुपुर्द किया

वहीं गुम इंसान के 36/23 में सूचनाकर्ता मनोहर पिता गब्बा मेहतर निवासी आंत्रीमाता द्वारा रिपोर्ट की गई कि, उसकी भतीजी बिना बताये कही चली गई है, जिसे दस्तयाब किया गया, फिर उसने बताया कि, उसने राहुल पिता प्रभुलाल मेहतर निवासी कानडिया थाना आलोट के साथ कोर्ट मेरिज कर ली है, जिसकी दस्तयाबी कर उसके पति राहुल मेहतर को सुपुर्द किया।

उक्त सराहनीय कार्य में सउनि. प्रहलाद पवार, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, विजय गुनेरा, मआर कुमकुम जाट, पूजा शक्तावत का सराहनीय योगदान रहा।