NEWS : धमनार के शासकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूम, छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, तालियों से गूंजा परिसर, पढ़े खबर
धमनार के शासकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूम

धमनार। शा. उमावि धमनार मे वार्षिकोत्सव 2025 कार्यक्रम सर्वप्रथम माॅ सरस्वती पूजन के साथ आरंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य राजेशचंद्र शर्मा ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहित्यिक गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियो ने कविता एवं गीत की रोचक प्रस्तुति दी। साहित्यिक गतिविधियों का संचालन विद्यालय के शिक्षक पारसमल नलवाया ने किया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक एवं विशिष्ट वैशभूषा की रोचक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री खुशबू सिसौदिया ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बेटी बचाओ, साईबर सुरक्षा एवं सामाजिक कुरूतियों से संबंधित प्रस्तुतियों ने सबको जाग्रत करते हुए भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्यामलाल माली, नारायण प्रजापत एवं सिद्धश्री चौबे उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मुकेश सोनी ने दी।