WOW ! मान गए धैर्य बाबू... सैनिक स्कूल की परीक्षा में मारी बाजी, प्रथम स्थान किया प्राप्त, जिले का नाम किया रोशन, पिता सागर नागदा-माता ललिता नागदा की जीतोड़ मेहनत लाई रंग, इन्होंने दी बधाई, पढ़े खबर

मान गए धैर्य बाबू...

WOW ! मान गए धैर्य बाबू... सैनिक स्कूल की परीक्षा में मारी बाजी, प्रथम स्थान किया प्राप्त, जिले का नाम किया रोशन, पिता सागर नागदा-माता ललिता नागदा की जीतोड़ मेहनत लाई रंग, इन्होंने दी बधाई, पढ़े खबर

नीमच। शहर के निवासी एक होनहार बालक ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस एक्जाम में टाॅप लेवल पर आते हुए मैरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में बालक ने अपने साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन किया। 

जी हां, हम बात कर रहे है इंश्योरेंस विभाग में कार्यरत इंदिरा नगर निवासी सागर नागदा व ललिता नागदा के पुत्र धैय नागदा की। धैय ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस एक्जाम 2024 में सफलता प्राप्त की। फिर उनका नाम मैरिट लिस्ट में आया। धैर्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्रिएटिव माइंड प्री स्कूल से प्राप्त की। फिर उन्होंने आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली से चैथी तक अध्ययन पूर्ण किया। 

बीते एक वर्ष से धैर्य... रवि इंडियन पब्लिक स्कूल झुंझूनु में अध्ययन करते हुए सैनिक स्कूल एंट्रैस एक्जाम की तैयार में मेहनत और लगन से जुटे हुए थे। जिसकी उन्होंने जीतोड़ मेहनत कर परीक्षा दी, और मैरिट लिस्ट में नाम लाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

धैर्य को बुलंदियों तक पहुंचाने में उनके माता-पिता की जीतोंड़ मेहनत भी है। मैरिट लिस्ट में नाम आने के बाद धैर्य के परिजनों, ईष्ट मित्रों और स्वजनों ने उन्हें बधाई दी। वहीं धैर्य ने मैरिट सूची में अपना नाम लाकर पूरे जिले का नाम भी रोशन किया।