NEWS : मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, NDPS और सामूहिक बलात्कार के इनामी आरोपी गिरफ्तार, तो दर्जनों स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट भी तामिल, पढ़े खबर
मंदसौर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त
मंदसौर। मंगलवार को जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त के दौरान मल्हारगढ़ थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी उद्घोषित बदमाश सुनील पिता आनंदीलाल डांगी नि. पल्दुानी थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पिपलियामंडी थाना पुलिस द्वारा अपहरण, सामूहिक बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी उद्घोषित बदमाश विनेाद पिता गणपत बावरी निवासी धामनिया तह. छोटी सादड़ी को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा कुल 93 स्थायी एवं 79 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाये जाकर कुल 184 वारंट तामिल करवाये गए। मंदसौर पुलिस के जिलाबदर किये गये तीन आरोपियों को जिलाबदर आदेश का उल्लघन करते कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा हिस्ट्री शीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 86 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 97 गुंडा/बदमाश चेक करते कुल 183 हिस्ट्री शीटर/गुंडा बदमाशों की चैकिंग की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट के पांच प्रकरणों, मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत एक कार्यवाही की। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त थानों की 48 गश्त पार्टियों में कुल 550 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा कांबिंग गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया।