NEWS :गोपाल मीणा का सालभर से पुलिस को चकमा,फिर ऐसे आया गिरफ्त में,जीरन टीम को मिली ये कामयाबी,पड़े ये खबर

गोपाल मीणा का सालभर से पुलिस को चकमा,

NEWS :गोपाल मीणा का सालभर से पुलिस को चकमा,फिर ऐसे आया गिरफ्त में,जीरन टीम को मिली ये कामयाबी,पड़े ये खबर

नीमच / पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नपुअ फुल सिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत में 129 .22 . 408.22 धारा  295 .34  करीब ०1 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी आरोपी गोपाल पिता हरिराम मीणा उम्र 45 साल निवासी ग्राम घसुण्डी जागीर थाना जीरन को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली,

इनकी रही सराहनीय भूमिका,,,,
उक्क्त कार्यवाही में निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी. उप नि.परमान्द गिरवाल. प्र आ 365 रामप्रसाद शर्मा.आर.549 अजीज खान.आर 427. ईश्वर लाल प्रजापति. आर 71 राजाराम,सैनिक शंकर सिंह का सराहनीय योगदान रहा,