NEWS : CRPF जवान कमल जाट हुए सेवानिवृत्त, गांव लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत, भारत माता की जय के उद्घोष के गूंज उठा हरवार, पढ़े खबर
CRPF जवान कमल जाट हुए सेवानिवृत्त

हरवार। सीआरपीएफ में कांस्टेबल की रैंक पर 20 वर्ष तक अपनी निष्कलंक सेवाएं प्रदान कर सेवा निवृत हुए हरवार निवासी कमल सिंह जाट का अपने घर वापसी पर परिजनों इष्ट मित्रों व ग्रामीण जनों ने भव्य अभिनंदन किया। फरवरी 2003 में सीआरपीएफ की नौकरी पाकर गांव के युवा ने देश के कई राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान की।
ऐच्छिक सेवा निवृत्ति लेकर गांव पहुंचे कमल सिंह जाट ने 3 मई को वीर तेजाजी मंदिर मैं पूजा अर्चना के बाद बैंड बाजों के साथ गांव के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकाला। जगह-जगह सीआरपीएफ के जवान कमल जाट का ग्रामीणों ने साफा बांध तिलक लगाकर अभिनंदन किया। भारत माता की जय जयकारों और राष्ट्रीय गीत व गानों की स्वर लहरियों से गांव की गलियां गूंज उठी। कमल जाट ने श्रीराम एवं बजरंगबली मंदिर पहुंचकर भगवान के चरणों में नमन किया। सैकड़ो की संख्या में शामिल महिला पुरुष और बच्चे सहित वरिष्ठजन घर तक पहुंचे। जुलूस में आए सभी स्नेहीजनों को अल्पाहार कराकर परिवारजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया।