NEWS : सुशासन दिवस, ग्राम पंचायत जागोली एवं छाछखेड़ी में कार्यक्रम संपन्न, मिली बड़ी सौगात, नीमच विधायक परिहार सहित इन्होंने किया भूमिपूजन, पढ़े खबर
सुशासन दिवस
नीमच। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जंयती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा मध्य प्रदेश में 437 करोड़ की लागत से स्वीकृत ग्राम सुशासन भवन (पंचायत भवनों) का भूमि पूजन एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि का अंतरण ग्राम पंचायत को किया। नीमच जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत जागोली एवं छाछखेड़ी में भी 37.49 लाख रूपए की लागत से पंचायत भवन स्वीकृत किये गये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधानसभा क्षैत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमि पूजन किया। जिसमें नीमच जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति शारदा मदनलाल धनगर, जिला पंचायत सदस्य मनीषा धाकड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच अरविंद डामोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ. ममता खेड़े, तह. प्रेमशंकर पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच राजेन्द्र पालनपुरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि व सरपंच, सचिव एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत छाछखेड़ी में भी स्वीकृत ग्राम स्वराज भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे, उक्त जानकारी आर के राजेन्द्र पालनपुरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच द्वारा दी गई।