ANTIM YATRA: राधेश्याम जी प्रजापति (जोलान्या) का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह
राधेश्याम जी प्रजापति (जोलान्या) का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा सोमवार सुबह

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि, मनासा के घाटी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रामचंद्र प्रजापति (जोलान्या) के पूज्य पिताजी, सोनू, यशवंत के पूज्य दादाजी श्री राधेश्याम जी प्रजापति जोलान्या का दुखद निधन आज शाम 5:30 हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 22.05.2023 सोमवार को प्रातः 9:00 निज निवास घाटी मोहल्ला से निकाली जाएगी।
नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मनीष जोलन्या द्वारा दी गई है।