BIG NEWS: लक्जरी कार में आया इनकम टैक्स अफसर बन...! सोने-चांदी की दुकान से खरीदे आभूषण, फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, और कर डाला ये बड़ा खेल, मालिक ने गवा दिए लाखों रूपए, वारदात नीमच की इस ज्वैलरी शॉप की, पढ़े ये खबर

वारदात नीमच की इस ज्वैलरी शॉप की

BIG NEWS: लक्जरी कार में आया इनकम टैक्स अफसर बन...! सोने-चांदी की दुकान से खरीदे आभूषण, फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, और कर डाला ये बड़ा खेल, मालिक ने गवा दिए लाखों रूपए, वारदात नीमच की इस ज्वैलरी शॉप की, पढ़े ये खबर

नीमच। शहर में दिन-दहाड़े एक और ठगी का मामला सामने आया है। इस बार हाई प्रोफाइल बदमाशों ने सोना-चांदी के एक व्यापारी को निशाना बनाया, और लाखों रूपयों के आभूषण लेकर मौके से फरार हो गए, दुकान संचालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही अज्ञात युवक ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। मामला गुरूवार शाम का शहर के पुस्तक बाजार स्थित इंद्रधनुष ज्वैलर्स का है। 

मिली जानकारी के अनुसार लक्जरी कार लेकर एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा। यहां उसने सोने के आभूषण लेने और उन्हें पसंद कर बिल बनाने की बात कहीं। जिस पर दुकान मालिक ने 1 लाख 90 हजार रूपये का बिल उक्त व्यक्ति को दिया। तो उक्त ठग ने बिल का भुगतान ऑनलाइन करने की बात कहीं। इस पर इंद्रधनुष के संचालक भी सहमत हो गए। 

बाद में उस शातिर ठग ने व्यापारी के मोबाइल पर एक ऐसा मैसेज भेजा जो हूबहू ट्रांजेक्शन के मैसेज की तरह नजर आया। फिर दुकान मालिक की संतुष्टि के बाद उक्त बदमाश दुकान से 1 लाख 90 हजार रूपये के आभूषण लेने के बाद वहां से चला गया। लेकिन जब कुछ देर बाद दुकानदार ने अपना अकांउट चैक किया, तो उसने कोई राशि नहीं आई, दुकानदार तुरंत बाहर आया, और शातिर ठग को यहां-वहां देखा। लेकिन तब तक ठग मौके से फरार हो गया। इंद्रधनुष ज्वैलर्स के संचालक कैंट थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामले में शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

ठग ने खुद को बताया इनकम टेक्स अफसर- 

दुकान के बाहर जब अज्ञात कार आकर रुकी थी। उसी दौरान कार में बैठे व्यक्ति ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। इसके बाद अन्‍य व्‍यक्ति ज्‍वैलर्स दुकान के अंदर चला गया। ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की कह कर वह कार में बैठे नकली इनकम टैक्‍स ऑफिसर के पास गया।