NEWS: ग्राम कराड़िया में भागवत कथा का पांचवा दिन, धूमधाम से मनाया भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पढ़े खबर

ग्राम कराड़िया में भागवत कथा का पांचवा दिन

NEWS: ग्राम कराड़िया में भागवत कथा का पांचवा दिन, धूमधाम से मनाया भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पढ़े खबर

मनासा। तहसील क्षेत्र के ग्राम कराड़िया में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के पांचवे दिन सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों के साथ झूम उठे। 

कथावाचक पंडित अर्जुन भारद्वाज ने कहा की जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। कथा के दौरान फूलों की होली खेली गई और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान कथा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे शाम को आरती कर प्रसादी वितरित की।