OMG ! ग्राम बिलवास में खूंखार जानवर की दहशत, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, रेस्क्यू के बाद 2 क्विंटल की मंडराती मौत पिंजरे में हुई कैद, पढ़े रुपेश सारू की खबर

ग्राम बिलवास में खूंखार जानवर की दहशत, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, रेस्क्यू के बाद 2 क्विंटल की मंडराती मौत पिंजरे में हुई कैद, पढ़े रुपेश सारू की खबर

OMG ! ग्राम बिलवास में खूंखार जानवर की दहशत, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, रेस्क्यू के बाद 2 क्विंटल की मंडराती मौत पिंजरे में हुई कैद, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। क्षेत्र के ग्राम बिलवास में आज वन विभाग के रेंजर रामपुरा को सूचना मिली कि, ग्राम बिलवास भदाना में प्रभुलाल भील के खेत की खाई में घांस के अंदर मगरमच्छ छुपा बैठा हुआ है। सूचना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौका स्थल पर पहुंची। 

रेस्क्यू टीम द्वारा  लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पिंजरे में लेकर रेस्क्यू किया गया। मगरमच्छ लगभग 12 फीट लंबा एवं 200 किलों वजन का होकर काफी आक्रामक था, जो कड़ी मशक्कत से पकड़ा गया। मगरमच्छ को भदाना पंचायत के बिलवास ग्राम में खेत से सुरक्षित पकड़ कर प्राकृतिक पर्यावास गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया। 

रेस्क्यू टीम में विजय साहू बीट प्रभारी भदाना पश्चिम, शैलेश शर्मा बीट प्रभारी कुकड़ेश्वर, प्रेम सिंह गौड, रेस्क्यू वाहन चालक मनासा एवं मानसिंह रावत सरपंच भदाना का सराहनीय योगदान रहा ।