BIG BREAKING: सिंगोली क्षेत्र में मौत का तांडव, इस हादसे के बाद लगा लाशों का ढेर, मंजर देख घीसालाल हुआ बेहोश, फिर ग्रामीण पहुंचे मौके पर, कैसे हुआ ये बड़ा घटनाक्रम, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली क्षेत्र में मौत का तांडव

BIG BREAKING: सिंगोली क्षेत्र में मौत का तांडव, इस हादसे के बाद लगा लाशों का ढेर, मंजर देख घीसालाल हुआ बेहोश, फिर ग्रामीण पहुंचे मौके पर, कैसे हुआ ये बड़ा घटनाक्रम, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुरा में मंगलवार शाम करीब 4 बजे बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई। 

जानकारी अनुसार बारिश के दौरान जंगल में एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से उसके नीचे बैठी करीब 17 बकरियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बकरिया जसवंतपुरा निवासी घीसालाल पिता मांगीलाल माली की है। जिन्हें वह जंगल में चराने ले गया था। तब ही अचानक बारिश शुरू हो गई। 

बारिश से बचने के लिए वह बकरियों को एक पेड़ के नीचे ले गया कि, अचानक जोरदार बिजली गिरी जिससे 17 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि, घीसालाल बाल बाल बच गया। लेकिन बिजली गिरने की आवाज सुनकर घीसालाल माली भी घबराकर बेहोश होकर गिर गया।

बाद में ग्रामीणो की सहायता से उसे सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।