BIG NEWS: लापरवाह वाहन चालक हो जाएं सावधान...! इस व्यक्ति ने की गलती, तो मिली ये सजा, नीमच में नियम से नहीं चलते पर जेब होगी ढीली, फिर ये कार्यवाही भी...! पढ़े ये खबर

लापरवाह वाहन चालक हो जाएं सावधान...!

BIG NEWS: लापरवाह वाहन चालक हो जाएं सावधान...! इस व्यक्ति ने की गलती, तो मिली ये सजा, नीमच में नियम से नहीं चलते पर जेब होगी ढीली, फिर ये कार्यवाही भी...! पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुंदरसिंह कनेश के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत एवं यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाही की गई है। इस दौरान बाइक क्रमांक- RJ.06.SY.5754 के चालक ओमप्रकाश पिता हीरालाल सोनी निवासी मनासा को वाहन लहराते हुए रोका। 

वाहन चालक को रोका, और उसका नाम पता पुछा, तो उसके मुहं से शराब की बदबू आ रही थी। जिनका ब्रिथ एनालाईजर से परीक्षण करने पर शराब की पुष्टि होने पर मोटर व्हीकल पंचनामा बनाया जाकर धारा- 185 के तहत प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा उक्तर वाहन चालक को 10 हजार रूपए के अर्थदण्डय से दण्डित किया। 

इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चालकों के विरूद्ध 6 चालान बनाकर 1 हजार 800 रूपए समन राशी, तथा अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 4 चालान बनाये जाकर 2 हजार 500 रूपए समन राशी वसूल की। कुल चालान 10 चालान बनाये जाकर 4 हजार 300 रूपये की राशि वसूल की। 

नोट- यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि, शराब पीकर तथा बिना हेलमेट व सिट बेल्ट का उपयोग किये बिना वाहन ना चलाए। अन्यणथा उचित वैधानिक दण्डाटत्मक कार्यवाही की जायेगी ।