OMG ! नीमच मंडी में उपज नीलामी के दौरान कहासुनी, फिर हुआ विवाद, किसान और व्यापारी आमने-सामने, इनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, क्या है पूरा वाक्या...! पढ़े महेंद्र की खबर

नीमच मंडी में उपज नीलामी के दौरान कहासुनी, फिर हुआ विवाद, किसान और व्यापारी आमने-सामने, इनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, क्या है पूरा वाक्या...! पढ़े महेंद्र की खबर

OMG ! नीमच मंडी में उपज नीलामी के दौरान कहासुनी, फिर हुआ विवाद, किसान और व्यापारी आमने-सामने, इनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, क्या है पूरा वाक्या...! पढ़े महेंद्र की खबर

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में उपज लेकर पहुंचे एक किसान कर व्यापारी के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद यही कहासुनी विवाद में तब्दील हो गई, ऐसे में मंडी समिति ने हस्तक्षेप किया, और मामले को शांत कराया। इसी के बाद व्यापारी ने किसान से माफ़ी भी मांगी। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को उज्जैन जिले के माधोपुरा निवासी किसान पंकज नागर अपनी अकरकरा की उपज लेकर पहुंचा। मंडी में किसान के ढेर की नीलामी 16 हजार 200 करीब रूपये में हुई, और इस किसान का ढेर मनीष नामक व्यापारी ने खरीदा। बाद में किसान को भाव उचित नहीं लगे तो उसने उपज बेचने से इंकार कर दिया। 

जिसके बाद व्यापारी मनीष आक्रोशित हो गया, और अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर किसान पर उपज बेचने का दबाव बनाने लगा। जब किसान ने विरोध किया तो अन्य किसान भी उसके साथ हो गए। जैसे ही किसानों और व्यापारियों के आमने-सामने होने की जानकारी मंडी इंस्पेक्टर चौहान को मिली, और वह तुरंत मौके पर पहुंचे पहुंचे। फिर हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया। इस दौरान व्यापारी मनीष इंटर ने किसान से माफी भी मांगी।