NEWS: चीताखेड़ा-रंभावली मार्ग का निर्माण, ठेकेदार ने अपनाया अवैधानिक तरीका, शासकीय भूमि पर चलाई पोकलेन मशीन, और खोद दिया मुहर्रम, अब मापदंड एवं कार्य पर उठ रहें सवाल, पढ़े खबर
चीताखेड़ा-रंभावली मार्ग का निर्माण
रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
चीताखेड़ा। रंभावली पहुंच सड़क मार्ग का 4 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन 3.5 किलोमीटर मीटर लंबी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बीना मापदंड और भाई भतीजावाद के कहीं संकरा तो कहीं चौडा तथा एक दम घटिया किया जा रहा है। इसी सड़क निर्माण कार्य में शासकीय भूमि से अवैधानिक तरीके से पोकलेन एवं जेसीबी मशीन से हजारों डंपर मुहर्रम (मिट्टी) की खुदाई कर धड़ल्ले से निर्माण धिन रोड पर डाला जा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कहीं न कहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत संदेह उत्पन्न कर रही है।

चीताखेड़ा में इंदिरा आवास कालोनी में बनाया गया सीमेंट कांक्रीट सड़क मार्ग में गुणवत्ता नहीं है वहीं दोनों साइडों (पटरियों) में नियमों का पालन कतई नहीं किया गया है। वर्तमान में किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य एकदम कछुए की धीमी रफ्तार से किया जा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन सड़क मार्ग में बनाई गई पुलियाओं के निर्माण में भी सीमेंट कम डस्ट (धुल) अधिक एकदम घटिया मटेरियल उपयोग किया जाकर शासन को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है।

इनका कहना-
अगर ठेकेदार द्वारा शासकीय भूमि से अवैधानिक तरीके से मिट्टी की खुदाई की जा रही है तो हम इसकी जांच करेंगे।- शत्रुघ्न चतुर्वेदी, तहसीलदार जीरन।
हम इस मामले की तलाश करेंगे अगर शासकीय भूमि से अवैधानिक तरीके से खुदाई कार्य किया जा रहा है तो हम कानूनी कार्यवाही करेंगे।- गजेन्द्र डाबर, जिला खनिज अधिकारी

मुझे इस मामले में जानकारी नहीं है। इस मामले में कार्यपालन यंत्री से जानकारी लेनी होगी वही सही जानकारी देंगे।- नेहा राठौर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग
फाइल के कागज देखें बीना नहीं बता सकता हूं, इसके लिए आफिस में आकर मिलना पड़ेगा।- अमित नार्गेश, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग।
मैंने डिपार्टमेंट से परमिशन ले रखी है मुझे अधिकार है कहीं से भी शासकीय भूमि से मुहर्रम मिट्टी खोदकर ला सकता हूं।- राहुल, हेल्पर ठेकेदार
