NEWS : असंतुलित होकर पलटी स्कॉर्पियों, चार लोग घायल, फिर मौके पर पहुंची डायल 100, तत्काल पहुंचाया जिला अस्पताल, पढ़े खबर
असंतुलित होकर पलटी स्कॉर्पियों
मंदसौर। जिले के थाना नई आबादी के अंतर्गत अजीजखेड़ी गाँव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29.07.2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंदसौर जिले के नई आबादी थाना क्षेत्र में तैनात दो डायल-100 वाहनों को मदद के लिए रवाना किया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौहान एवं पायलट मुकेश कुमावत ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि पीपल खुटा से जयपुर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने से अरविंद वर्मा, राकेश, दायराम दास तथा राकेश लबना 04 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ़.आर. व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय मंदसौर मे भर्ती करवाया। जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।