MP WEATHER UPDATE : मध्य प्रदेश में इस दिन से बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, तो इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, नीमच-मंदसौर का नाम भी शामिल, पढ़े खबर
मध्य प्रदेश में इस दिन से बदलेगा मौसम

डेस्क। अगले 48 घंटों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा और 29 व 30 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होगी। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसके बाद अप्रैल महीने से प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, और गर्मी का असर तेज होगा।
इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार-
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होते ही प्रदेश में 29 व 30 मार्च को बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। इस दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत 32 जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी की भी संभावना है।
29-30 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, राजगढ़, देवास, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी में मौसम बदल सकता है। वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जिसका असर छतरपुर, मैहर, सतना और रीवा जिलों में देखने को मिल रहा है, तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है लेकिन 2 दिन बाद बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होगी।