ANTIM YATRA : ग्वालटोली निवासी मुकेश कुमिया का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह

ग्वालटोली निवासी मुकेश कुमिया का निधन

ANTIM YATRA : ग्वालटोली निवासी मुकेश कुमिया का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह

नीमच। रतनलाल कुमियां, पन्नालाल पहलवान, चुन्नीलाल, कैलाश, कन्हैयालाल, बंसीलाल के छोटे भाई, नरेंद्र (बिट्टू), नरेश (विक्की), अजय, विजय, विशाल, शुभम, पुष्कर के चाचाजी एवं जयेश, लक्ष्य, चीकू, कुकू के दादाजी, रितेश (गप्पू कूमिया) के पिताजी मुकेश कुमिया का स्वर्गवास हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक- 11 फरवरी 2025 मंगलवार सुबह 9 बजे निज निवास कुमिया मोहल्ला ग्वालटोली से निकलेगी। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।