NEWS: समाजसेविका नीलू पाटीदार की नई पहल,आने वाली 23 तारीख को करेंगी प्रतियोगिता का आयोजन, रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख इस दिन तक ,पढ़े खबर
समाजसेविका नीलू पाटीदार की नई पहल,

नीमच: आगामी त्योहारों को लेकर समाजसेविका नीलू पाटीदार दवारा एक नई पहल कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का पंजीकरण 20 जुलाई 2023 तक रहेगा होगा। इसमें प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की आयु 15 से 45 तक रहेगी। प्रतियोगिता का पंजीकरण शुल्क 350/- रहेगा। जिसका आयोजन 23 जुलाई 2023 को 36 B संस्कार पब्लिक स्कूल टैलेंट अकडमी स्कूल के पास नीमच में होगा।
इस प्रतियोगिता में शृंगार,ड्रेस पैकिंग,हेयर स्टाइल,चॉकलेट पैकिंग,नेल आर्ट,थाली सजावट, मेहँदी, राखी मेकिंग, थाली सजाना,मेक-अप करना,नाक डिजायन,बाल बनाना,चॉकलेट पेकिंग ,कान्हा जी की पगड़ी बनाने जैसी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को ट्रॉफी व पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जायेंगें।पंजीकरण के लिए 8003704085 मोबाइल नंबर पर संपर्क करे।