OMG ! रामपुरा के नानी चोहटी मोहल्ले में इस खूंखार जानवर का मूवमेंट, रहवासियों की पड़ी नजर, तो फैल गई दहशत, फिर वन विभाग का अमला पहुंचा मौके पर, रेस्क्यू कर पकड़ा, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा के नानी चोहटी मोहल्ले में इस खूंखार जानवर का मूवमेंट

OMG ! रामपुरा के नानी चोहटी मोहल्ले में इस खूंखार जानवर का मूवमेंट, रहवासियों की पड़ी नजर, तो फैल गई दहशत, फिर वन विभाग का अमला पहुंचा मौके पर, रेस्क्यू कर पकड़ा, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। नगर के नानी चोहटी मोहल्ले में बीते बुधवार की देर रात करीब 1 बजे वन विभाग को अजगर के होने की सूचना मिली। जिस पर विभागीय अमला मौके पर पहुंचा, और 10 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ा। जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार नानी चोहटी क्षेत्र निवासी डॉ. मोहन सिंह परिहार के घर के सामने विट्ठल राय मंदिर पर अजगर दिखाई दिया। जिससे रहवासियों में दहशत का माहौल हो गया। फिर क्षेत्रवासियों ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंच बड़ी मशक्कत के बाद 10 फीट लंबे अजगर को पकड़ा। जिसे घने जंगलों की और छोड़ा। 

रेस्क्यू अभियान में वनरक्षक राकेश शर्मा, वनपाल गोपालपुरी, रेंज वाहन चालक मोइन खान, सुरक्षा श्रमिक तुलसीराम भील का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अजगर के रेसक्यू के बाद रहवासियों ने राहत की सांस ली एवं वन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।