BIG NEWS : लख्मी गांव में रेखा ने गटका जहरीला पदार्थ, घर में उठाया खौफनाक कदम, रात भर चला उपचार, पर नहीं बची जान, परिजन शव लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

लख्मी गांव में रेखा ने गटका जहरीला पदार्थ

BIG NEWS : लख्मी गांव में रेखा ने गटका जहरीला पदार्थ, घर में उठाया खौफनाक कदम, रात भर चला उपचार, पर नहीं बची जान, परिजन शव लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। जिले के एक गांव में निवासी महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, परिजन महिला के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए लेकर पहुंचे। जहां से पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। महिला द्वारा आत्महत्या करने का यह मामला मंगलवार देर रात का बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम लख्मी का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गांव लख्मी निवासी रेखाबाई पति राजेन्द्र कुमार गायरी (30) ने मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसे परिजन आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां गंभीर अवस्था में महिला का रात भर उपचार चला, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई। 

जिसके बाद परिजन मृतिका रेखा बाई को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, और यहां से पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं सूचना मिलने के बाद बघाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची, और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल महिला द्वारा जहरील पदार्थ गटक कर आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है, जिसका खुलासा पुलिस की जांच में ही होगा।